इन्टरनेट के उन रहस्य

by - 9:12 AM


                                         आज इन्टरनेट हमलोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.... तो आज जानते है इन्टरनेट के उन रहस्य के बारें में.... इन्टरनेट को 3 हिस्सों में बाटा है . Surface Web, Deep Web,Dark Web.ताकि आपको समझने में आसानी होगी...
हम जैसे ही किसी वेबसाइट को ओपन करते है हमारा ISP उसे ओपन करने की अनुमति देती है बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिसे हमारी सरकार ओपन करने की अनुमति नहीं देती है यह कानून सामान्य रूप से हर देश में लागु होता है..
हम इन्टरनेट पर अनगिनत वेबसाइट को ओपन करते है . या गूगल में सर्च करके हमारे काम की वेबसाइट को देखते है और अपना काम करते है.... लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की जो वेबसाइट हम इस्तेमाल करते है या गूगल सर्च से हमारे सामने आती है वो  पुरे इन्टरनेट की सिर्फ 5% ही है.....बाकि की 95% वेबसाइट ऐसी है जिन्हें हम नार्मल ब्राउज़र से ओपन नहीं कर सकते या इन्टरनेट पर सर्च करके भी नहीं देख सकते है ...आए समझते है इसे..
 Surface Web:- वो है जिसे हम सर्च इंजन की मदद से सर्च करके उस वेबसाइट तक जा सकते है... और ये पुरे इन्टरनेट का 5% है...और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Surface Web ही इस्तेमाल  होता है। और Deep Web या Dark Web वो इन्टरनेट है जिसे हम सामान्य ब्राउज़र से ओपन नहीं कर सकते है लेकिन इस दोनों में भी बहुत बड़ा अंतर है... इसको इस्तेमाल करने के लिए हमें कोई स्पेशल परमिशन की जरुरत नहीं होती है आप इंटरनेट से जो कुछ नहीं पढते हैं, देख रहे हैं, लिख रहे हैं यह सब Surface Web है..... Surface Web में हम किसी भी वेबसाइट को एक लिमिट में रहकर देख सकते हैं। जितना हमें उस वेबसाइट का मालिक दिखाना चाहता है। वेबसाइट के एडमिन एरिया को ओपन नही कर सकते हैं और ना ही कोई प्राइवेट जानकारी देख सकते हैं जब तक कि एडमिन नहीं चाहे...
जैसे हम कुछ चीजे इंटरनेट पर सर्च करते हैं लेकिन गूगल उस शब्द को दिखा नही पाता है और वहां पर Blank पेज आ जाता है। अगर कुछ ऐसा होता है तो इसका मतलब यह है कि उससे संबंधित इंटरनेट पर कोई जानकारी नहीं है। या हो सकता है वह कंटेंट गूगल ने जानबूझकर छुपाया हो। क्योंकि गूगल कानून के दायरे में रहकर काम करता है जिससे किसी से देश या किसी समुदाय को हानि ना पहुंचे .... Google से रिक्वेस्ट करके किसी भी चीज को हटाया जा सकता है। कई बार गूगल में ऐसा भी किया है कि कोई आपत्तिजनक चीजों को Google से हटा दिया गया है ताकि Surface Web काफी अच्छा रहे....
2.Deep web:-ऐसा इन्टरनेट है जिसे हम सर्च करके नहीं पा सकते। क्योंकि ये no index वेबसाइट होती है लेकिन इसका इस्तेमाल हम कर सकते है। जितनी भी cloud storage की वेबसाइट होती है वो Deep Web में आती है। जिसे हम सिर्फ तभी एक्सेस कर सकते है जब हमारे पास उसके लिए Fix URL हो... और  उसका पासवर्ड हो... इस तरह की वेबसाइट पर गोपनीय जानकारी सेव की जाती है, या सरकारी डाटा एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जाता है या फिर इस पर डाटाबेस बनाकर रखा जाता है या ईमेल लिस्टिंग की जाती है और गवर्नमेंट,पब्लिकेशन,न्यूज़ चैनल इत्यादि भी इसी प्रकार की साइट पर होती है। इन वेबसाइट को वही लोग एक्सेस कर सकते हैं जिनके पास इसकी परमिशन है जब तक आप के पास वेबसाइट सही URL और Password नही होता हैं तब तक आप इसे नहीं देख पाएंगे....
3.Dark Web:-इन्टरनेट का वो हिस्सा है जंहा सारे गैर कानूनी काम होते है। Dark web को इस्तेमाल करने के लिए आपको स्पेशल इंटरनेट ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है जिसे हम.....???????.....ब्राउज़र कहते है... इसे सिर्फ Educational Purpose तक ही सीमित रखे.... इसके इस्तेमाल से आप अपने IP एड्रेस को छुपा तो सकते हैं लेकिन आप कौन सा ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे है ये आपके ISP को रहता है....डार्क वेब में Access करने के लिए आपको अपनी पहचान छुपाने की जरूरी होती है क्योंकि यह काम illegal है और हम आपको इसे करने की सलाह नहीं देते हैं यह 100% गैरकानूनी है .....Dark Web की कोई अथॉरिटी नहीं है... यहां अपने सब अपने मालिक होते हैं... इसीलिए इसे काली दुनिया भी कहा जाता है... पुलिस की नजर में चाहे कितना ही बडा Crime क्यूं न हो यहां पर यह सब देखा जाता है....यहां पर ऑनलाइन Drugs खरीद सकते हैं आप चाहें तो किसी भी आतंकी संगठन को डोनेशन दे सकते हैं....नकली करेंसी, फ्राड करने के तरीके, वायरस, हैकिंग के सॉफ्टवेयर इत्यादि.... इस काली दुनिया में हर सामान आप को मिल जाता है...जिसके बारे में आप नही जानते आप वैसी चीजे यहाँ पर खरीद सकते हैं। इस दुनिया में आम पैसा या रुपैया नही चलता है यहाँ पर सारी पेमेंट BitCoin के द्वारा की जाती है.....ध्यान रहें आप कभी भी इस Dark Web के दुनियां में कदम नहीं रखेगें.....क्योंकी हमारा कानून इसकी इजाजत नहीं देती है अगर फिर भी इस काली दुनिया में जाएगे तो एक "तीसरी आँख" आपको ढूंढ कर सलाखों के पीछे पंहुचा सकती है....
हमलोग हमेसा अपने बच्चों  पे नज़र रखें की जाने-अनजाने कही वह कुछ गलत ना कर दे....

यह लेख आपको कैसा लगा जरुर बताए... 
                                                                          

You May Also Like

0 comments

..